Giridih

Aug 14 2023, 20:54

गिरिडीह:क्रेशर के पास गावां में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव,पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा


गिरिडीह:जिले,के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मालहेट क्रेशर के पास एक होटलनुमा मकान से आज एक वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। 

गावां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के पटना निवासी 80 वर्षीय वृद्ध टुक्कन मिस्त्री का शव ग्रामीणों ने होटलनुमा घर में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

बताया गया कि वृद्ध व्यक्ति जानवरों को चराने का काम करता था और बीती रात को वह घर नहीं पहुंचा था। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं।हालांकि वृद्ध व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।

Giridih

Aug 14 2023, 11:34

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर एसडीएम डुमरी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वायरल मैसेज की स्थिति में कार्रवाई हेतु दिया निर्देश


गिरिडीह:- 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 से संबंधित सोशल मिडिया पर वायरल मैसेज के रोकथाम हेतु 

एसडीएम डुमरी ने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, डुमरी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, नावाडीह और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा को निर्देश जारी किया।

उन्होंने कहा है कि 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सोशल मिडिया या अन्य कोई प्लेटफार्म से चुनाव संबंधित आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता हो, जिससे विधि-व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो तो पुलिस उपाधीक्षक, साईबर, गिरिडीह के मोबाईल नं 9155080083 पर सूचना उपलब्ध करा कर अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है।

साथ ही एसडीएम डुमरी ने यह भी निर्देश दिया कि उक्त मोबाईल नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित की जाए।

Giridih

Aug 13 2023, 16:47

गिरिडीह:ट्रक ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक और ट्रक में भिड़ंत से एक महिला व एक बच्ची दो व्यक्तियों की मौत हो गई।घटना को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह मार्ग को किया जाम।

जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर करमगड्डा मोड़ के पास आज अपराह्न ट्रक द्वारा एक बाइक में ठोकर मार दिये जाने से बाइक पर सवार निमियाघाट थाना क्षेत्र के मटियो निवासी रामप्रसाद तुरी की पत्नी उमा देवी की दर्दनाक मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 

डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया।जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने ट्रक के चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले गई। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।

इस बाबत मृतका का भाई व बाइक चालक पीरटांड़ निवासी भरत तुरी ने बताया कि वह अपनी बहन उमा देवी और बहन की गोतनी की ढाई वर्षीय बेटी के साथ

डुमरी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय अपनी भांजी से भेंट करने जा रहे थे कि उक्त स्थान पर ट्रक ने पीछे से

ठोकर मार दिया।

घटना में उमा देवी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बच्ची गंभीर रुप से घायल

हो गई।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने करीब दस मिनट के लिए डुमरी गिरिडीह पथ को जाम कर दिया।हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया।

Giridih

Aug 12 2023, 20:32

गिरिडीह: उपचुनाव को लेकर एसपी व एएसपी ने डुमरी में मतदान केन्द्रों व कलस्टरों का लिया जायजा

गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र छछंदो पंचायत के जोभी,दलान चलकरी,बरमसिया व बरियारपुर में अवस्थित मतदान केन्द्रों तथा कलस्टरों का एसपी दीपक कुमार शर्मा व एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने निरीक्षण किया।

शनिवार को अधिकारियों ने बूथों एवं कलस्टरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं,आवागमन के साधन,सुरक्षा 

व्यवस्था आदि का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उक्त क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के बच्चों से मिलकर उन्हें नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। 

साथ ही बच्चों को मिठाई खिलायी।एसपी ने कलस्टरों में मतदान कर्मियों के ठहरने कीसुविधाओं,शौचालय,बिजली,पेयजल की उपलब्धता का निरीक्षण किया। साथ ही बूथों का निरीक्षण करके

उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं का जायजा लिया।

वहीं मोहनपुर सीआरपीएफ कैम्प का भी निरीक्षण एसपी एवं एएसपी अभियान ने किया और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुण्डा, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

Giridih

Aug 12 2023, 17:24

डुमरी उपचुनाव को लेकर को गई कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री,किसी ने नहीं किया नामांकन पत्र दाखिल


गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03 बजे अपराह्न तक 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों का नामंकन किया जा रहा है।

आज दिनांक 12.08.2023 को 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया जाना था, जिसमें एक भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है। 

वहीं कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र क्रमशः 1. श्री नारायण गिरी 2. कमल प्रसाद साहू 3. अब्दुल मोबिन रिज़वी एवं 4. यशोदा देवी को बिक्री की गई है।

Giridih

Aug 12 2023, 13:18

अमरनाथ में डियूटी पर तैनात गिरिडीह के जवान का आतंकी हमले में हुए शहीद,गिरिडीह में पसरा मातम


गिरिडीह: आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद हो गया है. परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. अमरनाथ में डियूटी पर तैनात थे. अहले सुबह पुलवामा में हुई गोलीबारी में शहीद हुए.

Giridih

Aug 12 2023, 13:16

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत


गिरिडीह. गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान काला पत्थर निवासी मुमताज मियां के 19 वर्षीय पुत्र मो.कैफ के रूप में की गई है. 

कैफ़ अपने घर काला पत्थर से पिहरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गड़गी के पास उसकी बाइक ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है.

 घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं, वंही घटना की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

Giridih

Aug 12 2023, 10:17

गिरिडीह:बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर शहर का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का किया प्रयास;पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी,स्थिति शांतिपूर्ण


गिरिडीह: जिले में फिर एक बार असामाजिक तत्वों ने शहर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।

आज शनिवार की सुबह लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि बजरंगबली की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है, भारी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और दोषियों को की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तथा नारेबाजी करने लगे। घटना गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोड मौर्यपुरी की है।

 बताया गया कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगी काफी संख्या में लोग इकट्ठे होने गए। लोगों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।

इस संबंध में पुलिस का मानना है कि यह कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

 वहीं स्थानीय निवासियों नरेश वर्मा उमेश यादव सनी कुमार सूरज कुमार शंभू यादव राहुल कुमार मिथिलेश कुमार गुड्डू कुमार आदि ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रतिमा को खंडित करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इधर वातावरण शांतिपूर्ण बना हुआ है।बता दें कि इस तरह के कार्य इससे पूर्व भी गिरिडीह में किए जा चुके हैं।

Giridih

Aug 11 2023, 20:17

गिरिडीह:गिरिडीह पश्चिमी प्रखण्ड में झामुमो की पंचायत स्तरीय कमेटी का किया जा रहा पुनर्गठन,चलाया जा रही सदस्यता ग्रहण अभियान

गिरिडीह: झामुमो का गिरिडीह पश्चिमी प्रखण्ड में प्रखण्ड अध्यक्ष अनवर अंसारी के नेतृत्व में लगातार हर पंचायत में पंचायत स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन एंव सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

मौके पर पंचायत कमिटी के नवनियुक्त सदस्यों ने कहा कि झामुमो गरीबों की पार्टी है,झारखंडियों की पार्टी है।चुने गए नवनिर्वाचित सदस्य पार्टी के प्रति हमेशा कदम से कदम मिलाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

कमेटी गठन के दौरान पूर्व मुखिया लेखो मंडल,अर्जुन प्रसाद कुशवाहा,विनोद सोरेन,सुकू टुडू,मो गुलजार,मो इस्लाम,मो निशार,मो कयूम सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

Giridih

Aug 11 2023, 20:16

गिरिडीह:वन विभाग द्वारा क्रेशर प्लांट को किया गया जमींदोज,क्रेशर स्वामी ने बताया उसे बंद

गिरिडीह:जिले के गांवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत गोराटांड़ में वन विभाग के द्वारा शुक्रवार को उक्त स्थल पर संचालित क्रेशर प्लांट को जमींदोज कर दिया गया।

बताया जाता है कि गांवा वन प्रक्षेत्र के गोराटांड़ में वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार को गोराटांड़ के जंगल में कई दिनों से अवैध रूप से क्रेशर प्लांट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा टास्क फ़ोर्स गठित शुक्रवार को करवाई करते हुए क्रेशर को जमींदोज कर दिया गया।

हालांकि क्रेशर संचालक के द्वारा उक्त स्थल पर क्रेशर प्लांट बंद होने की बात कही जा रही है।क्रेशर संचालक कर्मवीर यादव का कहना है कि क्रेशर पिछले कई महीने से बंद पड़ा हुआ था।

कहा कि क्रेशर प्लांट को पूर्व में ही जमींदोज कर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, उसी समय से ये बंद पड़ा हुआ था। अगर क्रेशर चालू रहता तो उस जगह मशीन रहता, बॉडी रहता और पत्थर सहित बहुत सारा सामान रहता, लेकिन कुछ नही है।

जबकि क्रेशर स्वामी यादव ने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा मुझे टारगेट कर बार बार मुझपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जो गलत है। कहा कि उनका क्रेशर दूसरे स्थान पर चल रहा है जिसका पेपर भी उनके पास है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि यह क्रेसर प्लांट वन क्षेत्र में स्थापित था, जिसे लेकर पूर्व में संचालक को 4 बार नोटिस दिया गया था,लेकिन अभी तक किसी तरह का नोटिस का जवाब नही मिला।जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।